चला बाबा का बुलडोजर- अवैध कब्जा मुक्त कराई ढाई करोड़ की जमीन
इसके लिए बुलडोजर का सहारा लेते हुए झुग्गी झोपड़ियों के अलावा अवैध दुकानों एवं धर्म कांटे को हटाया गया है।
नोएडा। प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित एवं अधिग्रहित की गई जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त करते हुए तकरीबन ढाई करोड़ रुपए मूल्य की सरकारी भूमि को अवैध कब्जा मुक्त कराया जा रहा है। इसके लिए बुलडोजर का सहारा लेते हुए झुग्गी झोपड़ियों के अलावा अवैध दुकानों एवं धर्म कांटे को हटाया गया है।
शनिवार को नोएडा के सर्कल 10 के अंतर्गत झटटा गांव में नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित एवं अधिग्रहित जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्तु करते हुए सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया जा रहा है। बुलडोजर की सहायता से गांव में सरकारी जमीन पर बनी अवैध दुकानों एवं धर्म कांटे को हटाया गया है। इनका निर्माण खसरा नंबर 156 पर किया गया था और इसे ध्वस्त करने के लिए प्राधिकरण की ओर से अवैध कब्जा करने वालों को पहले ही चेतावनी दी जा चुकी थी।
प्राधिकरण की सर्कल और पुलिस टीम जब जेसीबी को लेकर मौके पर पहुंची तो गांव की महिलाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया और वह जेसीबी के सामने आकर खड़ी हो गई। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने महिलाओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह बुलडोजर का रास्ता छोड़ने को तैयार नहीं हुई। पुलिस द्वारा दिखाई गई सख्ती और बातचीत के बाद महिलाएं एवं गांव के लोग अलग हो गए।
जेसीबी की मदद से अवैध दुकानों के साथ झुग्गी झोपड़ियों को भी हटाया गया है। कब्जा की गई जमीन की कीमत तकरीबन ढाई करोड रुपए होना बताई जा रही है। प्राधिकरण ने जमीन को कब्जे में लेते हुए यहां पर फेंसिंग कराने के बाद चेतावनी दी है कि यदि दोबारा से जमीन पर अवैध निर्माण या कब्जा करने का प्रयास किया गया तो संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।