बिना मान्यता सरकार की जमीन पर चल रहे मदरसे पर चला बाबा का बुलडोजर
मदरसे को हटाए जाने को लेकर वर्ष 2018 में न्यायालय तहसील द्वारा आदेश जारी किया जा चुका है।
सीतापुर। तकरीबन आधा दशक पहले सरकारी जमीन कब्जा करके बनाए गए मदरसे पर पुलिस, प्रशासन और राजस्व विभाग की ओर से की गई कार्यवाही के अंतर्गत बगैर मान्यता के चल रहे मदरसे को ढहा दिया गया है।
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद की महमूदाबाद तहसील के सदरपुर थाना क्षेत्र के बकहुंआ गांव में वसीम पुत्र अहमद एवं समीउद्दीन पुत्र हबीब द्वारा अवैध रूप से तकरीबन आधा दशक पहले खलिहान की जमीन पर कब्जा करते हुए बनाए गए मदरसा इस्लामिया अनवर उल उलूम को पुलिस प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही के अंतर्गत जमींदोज कर दिया गया है।
पिछले 40 साल से मदरसे का रजिस्ट्रेशन और मान्यता लिए बगैर मदरसे को संचालित कर नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था।
खलिहान की भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए मदरसे को हटाए जाने को लेकर वर्ष 2018 में न्यायालय तहसील द्वारा आदेश जारी किया जा चुका है।
मामले को लेकर ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी और एसडीएम समेत अन्य आला अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत करते हुए तरीके से कब्जा कर बनाए गए मदरसे को बढ़ाने की डिमांड की थी।