BJP की ट्रिपल इंजन सरकार का रास्ता साफ- मैदान छोड़ भागी AAP

नगर निगम के मेयर पद के लिए होने वाले चुनाव को नहीं लड़ने का फैसला किया है।;

Update: 2025-04-21 09:20 GMT

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देखने वाली आम आदमी पार्टी ने अब राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की ट्रिपल इंजन सरकार का रास्ता साफ करते हुए नगर निगम में संभावित हार को भांपते हुए मेयर का इलेक्शन नहीं लड़ने का फैसला किया है।

सोमवार को राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की ट्रिपल इंजन की सरकार का रास्ता साफ करते हुए आम आदमी पार्टी ने नगर निगम के मेयर पद के लिए होने वाले चुनाव को नहीं लड़ने का फैसला किया है।

सोमवार को राजधानी दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी आतिशी मर्लेना एवं दिल्ली के संयोजक सौरभ भारद्वाज ने आम आदमी पार्टी की ओर से मेयर पद का चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है।

आतिशी मर्लेना ने माना है कि नगर निगम में अब भारतीय जनता पार्टी के पास बहुमत है, इसलिए उनकी पार्टी ने फैसला लिया है कि वह मेयर पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे।

आतिशी मर्लेना ने कहा है कि मेयर का चुनाव लड़ने और जीतने के लिए हमारे पास भी पार्षद खरीदने, तोड़ने और बेचने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। लेकिन हम ऐसा करना नहीं चाहते हैं। हमारी कोशिश है कि भारतीय जनता पार्टी नगर निगम में भी अपनी सरकार बनाएं।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जिम्मेदारी बनती है कि वह राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था के अलावा बिजली, पानी, स्कूल और सड़क आदि के सब मामलों को लेकर भारतीय जनता पार्टी अपने वादों को पूरा करें।Full View

Tags:    

Similar News