यूपी में बंद रहेगी मीट की सभी दुकान - जानिए कब और किस वजह से
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने साधु टीएल वासवानी को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए 25 नवंबर को मांस रहित दिवस घोषित किया
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कल मांस की सभी प्रकार की दुकान और स्लाटर हाउस बंद रहेंगे । योगी सरकार ने 2 साल पहले यह फैसला लिया था।
गौरतलब है कि साधु टीएल वासवानी का 25 नवंबर को जन्मदिन मनाया जाता है। लगभग 2 साल पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भारत के शिक्षाविद रहे तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी साधु टीएल वासवानी के जन्मदिन को गांधी जयंती, बुद्ध जयंती, महावीर जयंती और शिवरात्रि जैसे पर्व की तरह साधु टीएल वासवानी के जन्मदिन को भी यूपी में मांस रहित दिवस घोषित किया था, तब से हर साल 25 नवंबर को उत्तर प्रदेश में मीट की सभी प्रकार की दुकान जिसमें मांस और मछली भी शामिल हैं, के साथ-साथ सभी स्लॉटर हाउस भी बंद रहेंगे।
बताया जाता है कि साधु टीएल वासवानी ने हमेशा जीव हत्या बंद करने के लिए काफी प्रयास किया। टीएल वासवानी भारतीय संस्कृति और धार्मिक सहिष्णुता के उपासक थे तथा वह सभी धर्म को एक समान मानकर चलते थे। बताया जाता है कि साधु टीएल वासवानी का जन्म हैदराबाद में 25 नवंबर 1879 को हुआ था। इनका बचपन का नाम थावरदास लीलाराम था बाद में उन्हें टीएल वासवानी के नाम से भी पहचान मिली। टीएल वासवानी 30 साल की उम्र में भारत के प्रतिनिधि के तौर पर विश्व धर्म सम्मेलन में भाग लेने के लिए बर्लिन भी गए थे ।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने साधु टीएल वासवानी को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए 25 नवंबर को मांस रहित दिवस घोषित किया था। जिस कारण हर साल 25 नवंबर को मांस की सभी प्रकार की दुकान और स्लाटर हाउस बंद रहते हैं । इसलिए कल उत्तर प्रदेश में मांस की सभी प्रकार की दुकानें तथा स्लाटर हाउस बंद रहेंगे।