सरकार पर जमकर बरसे अखिलेश बोले - महंगाई चरम पर और....
महंगाई अपने पूरे चरम पर है और उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है ।;
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर जमकर शब्दबाण छोड़ते हुए कहा है कि देश में महंगाई चरम पर है और उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है।
रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव ने कहा है कि हमारा और पार्टी का लक्ष्य वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद उत्तर प्रदेश में पीडीए की सरकार बनाना है। उत्तर प्रदेश में सपा सरकार बनाने के लिए अभी से बूथ स्तर तक के संगठन को मजबूत करने की तरफ काम करना होगा।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की नीतियों की वजह से उत्तर प्रदेश के लोगों को तबाही के सिवाय कुछ नहीं मिला है ।
उन्होंने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार में पूरी तरह से डूबी हुई है और घर-घर जल योजना को लेकर लूट मची है। स्वास्थ्य विभाग में प्रत्येक स्तर पर भ्रष्टाचार व्याप्त है।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर बरसते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश और देश में महंगाई अपने पूरे चरम पर है और उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है । उन्होंने कहा है कि सत्ता में विराजमान योगी वास्तव में योगी नहीं है।