वेस्ट यूपी के युवाओं के लिए शुरू हुई अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया- इस दिन.
मुजफ्फरनगर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 13 जनपदों के युवाओं को अग्निवीर भर्ती के लिए अपने ऑनलाइन पंजीकरण कराने होंगे।
मेरठ। केंद्र सरकार की ओर से देश की तीनों सेनाओं में युवाओं की नौकरी के लिए लाई गई अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया को शुरू करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवाओं को देश सेवा में जाने का मौका दिया गया है। मेरठ और मुजफ्फरनगर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 13 जनपदों के युवाओं को अग्निवीर भर्ती के लिए अपने ऑनलाइन पंजीकरण कराने होंगे।
भारतीय सेना में जाकर देश सेवा करने की प्रबल इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए सेना की ओर से अग्निवीर भरती प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के लिए आरंभ की गई भर्ती प्रक्रिया का पहला चरण ऑनलाइन पंजीकरण के तौर पर आरंभ हो चुका है।
अग्निवीर भर्ती के लिए युवा आगामी 15 मार्च तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थी ही अब अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं। क्योंकि फिजिकल और दौड़ आदि से पहले लिखित परीक्षा का नया नियम लागू किया गया है। इसलिए युवाओं द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण कराने आवश्यक है। 15 मार्च तक यह पंजीकरण कराए जा सकते हैं।