बजट पर मचे बवाल के बाद केंद्र ने दी मंजूरी- पहले लगा था अड़ंगा

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते दिन केंद्र सरकार पर दिल्ली का बजट रोकने का आरोप लगाया था।;

Update: 2023-03-21 11:31 GMT

नई दिल्ली। गृह मंत्रालय की ओर से दिल्ली सरकार के बजट को मंजूरी दे दी गई है। इसकी जानकारी दिल्ली सरकार को भी भेज दी गई है। बजट को मंजूरी मिलने के बाद अब इस मामले को लेकर मचा बवाल शांत हो गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते दिन केंद्र सरकार पर दिल्ली का बजट रोकने का आरोप लगाया था।

मंगलवार को दिल्ली सरकार के बजट को केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय की और से अप्रूव कर दिया गया है। बजट मंजूरी की बाबत दिल्ली सरकार को भी जानकारी भेज दी गई है। मिल रही रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर के माध्यम से गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार से विज्ञापन समेत तीन मुद्दों पर जवाब मांगा था।

इस पर दिल्ली सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया था। इसलिए बजट अप्रूव नहीं हो सका था। दिल्ली सरकार के बजट को मंजूरी नहीं मिलने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिख कर भेजी थी और कहा था कि कृपया बजट मत रोकिए आज ही दिल्ली सरकार ने इसे वापस गृह मंत्रालय को भेजा था।

Tags:    

Similar News