साफ सफाई के बाद महाकुंभ में योगी ने सफाई कर्मियों के साथ खाया खाना
साथ ही सफाई कर्मी आयुष्मान योजना से भी जोड़े जाएंगे।;
प्रयागराज। महाकुंभ- 2025 के समापन के बाद राज्य सरकार के दोनों डिप्टी चीफ मिनिस्टर के साथ अरैल घाट पर साफ सफाई करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफाई कर्मियों के साथ बैठकर खाना खाया और स्वास्थ्य कर्मचारियों एवं सफाईकर्मियों को सम्मानित किया।
बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज पहुंचने के बाद राज्य सरकार के दोनों डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य एवं बृजेश पाठक के साथ अरैल घाट की साफ सफाई करने के बाद सफाई कर्मियों के साथ बैठकर भोजन किया।
इस मौके पर सफाई एवं स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रयागराज से जुड़े स्वच्छता कर्मियों को ₹10000 का अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा। प्रदेश के स्वच्छता कर्मियों को जो 8 से 10000 रुपए महीने की सैलरी मिलती थी अब इसे अप्रैल से बढ़ाकर कम से कम 16000 रुपए किया जाएगा। साथ ही सफाई कर्मी आयुष्मान योजना से भी जोड़े जाएंगे।