बैकफुट के बाद घुटनों पर आई ममता ने मानी डॉक्टरों की तीन डिमांड...
ममता बनर्जी ने मामले को लेकर आंदोलन कर रहे जूनियर डॉक्टरों की पांच में से तीन डिमांड मानने का ऐलान किया है।
कोलकाता। राजधानी के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की महिला ट्रेनी डॉक्टर से रेप एवं मर्डर के मामले को लेकर पूरे देश में हो रही किरकिरी से पूरी तरह बैक फुट पर आई पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अब घुटनों पर आते हुए इस मामले को लेकर आंदोलन कर रहे जूनियर डॉक्टरों की पांच में से तीन डिमांड मानने का ऐलान किया है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार की देर रात तकरीबन 12:00 बजे बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि वह कोलकाता पुलिस कमिश्नर, राज्य हेल्थ सर्विस के डायरेक्टर एवं मेडिकल एजुकेशन के डायरेक्टर तथा उत्तरी कोलकाता के डिप्टी कमिश्नर को हटाने के लिए तैयार है।
ममता बनर्जी ने कहा है कि आज मंगलवार की शाम 4:00 बजे राज्य के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल की जगह नए पुलिस कमिश्नर पद संभालेंगे। जूनियर डॉक्टरों की निरंतर चल रही हड़ताल से घुटनों पर आते हुए ममता बनर्जी ने आंदोलन कर रहे डॉक्टरों से काम पर लौटने की गुजारिश करते हुए कहा है कि प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के खिलाफ आंदोलन एवं हड़ताल को लेकर कोई एक्शन नहीं लिया जाएगा। उधर मंगलवार को भी डॉक्टरों का धरना प्रदर्शन 39वें दिन भी अनवरत रूप से जारी है और वह अधिकारियों को हटाने के औपचारिक आदेश तथा सुप्रीम कोर्ट में आज होने वाली मामले की सुनवाई का इंतजार कर रहे हैं।