बनाया कीर्तिमान-रिकॉर्ड समय में बना दी 1 किलोमीटर लंबी टनल

रेल विकास निगम लिमिटेड में रेल प्रोजेक्ट के अंतर्गत ऋषिकेश से लेकर कर्णप्रयाग तक रेलवे लाइन के काम को गति पकड़ा दी है

Update: 2022-04-19 11:19 GMT

ऋषिकेश। देवभूमि के भीतर ट्रेन नेटवर्क को मजबूत करने के लिए रेल विकास निगम लिमिटेड में रेल प्रोजेक्ट के अंतर्गत ऋषिकेश से लेकर कर्णप्रयाग तक रेलवे लाइन के काम को गति पकड़ा दी है। तकरीबन 42 हजार करोड़ रुपए के टनल बनाने के काम को महज 26 दिनों के भीतर पूरा कर लिया गया है। इतने कम समय के भीतर टनल बनाने का काम पूरा करते हुए रेल विकास निगम लिमिटेड की ओर से देश के भीतर नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है।


दरअसल देवभूमि उत्तराखंड में ट्रेन नेटवर्क को मजबूत करने के लिए रेल विकास निगम लिमिटेड की ओर से रेल प्रोजेक्ट के अंतर्गत ऋषिकेश से लेकर कर्णप्रयाग तक रेलवे लाइन निर्माण का काम कराया जा रहा है। रेलवे लाइन को कर्णप्रयाग तक ले जाने के लिए रास्ते में शिवपुरी से लेकर ब्यासी तक के बीच 1 किलोमीटर टनल का निर्माण किया जाना था। इसकी शुरुआत रेल विकास निगम लिमिटेड की ओर से 26 दिनों पहले की गई थी। रात दिन तमाम विपरित परिस्थितियों के बावजूद काम में लगे रहे मजदूरों की सहायता से 1 किलोमीटर लंबी टनल बनाने के काम को केवल 26 दिनों के भीतर पूरा कर लिया गया है। इतने कम समय के भीतर टनल बनाने का काम पूरा करना देशभर में एक नया कीर्तिमान है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार जताते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखंड में रेल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में तेजी के साथ काम पूरा हुआ है।

इस रेल लाइन के निर्माण का काम पूरा होते ही ऋषिकेश और कर्णप्रयाग के बीच सफर में लगने वाला 7 घंटे का समय घटकर सिर्फ 2 घंटे का रह जाएगा।



Tags:    

Similar News