लगेगा लॉकडाउन? शाम 8.30 बजे सीएम का बड़ा ऐलान
देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर से हालात यहां तक जा पहुंचे हैं
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर से हालात यहां तक जा पहुंचे हैं कि 1 दिन में संक्रमित मिलने वाले लोगों की संख्या 72000 के आंकड़े को पार कर गई है। कोरोना संक्रमण से प्रभावित राज्यों में सबसे ज्यादा खराब स्थिति महाराष्ट्र की है। समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लोगों को संबोधित करेंगे। सीएम के संबोधन से पहले इस बात को लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं कि वह राज्य में संपूर्ण लाॅकडाउन लगाने की घोषणा कर सकते ह।
शुक्रवार को मुंबई के मेयर किशोरी पेडणेकर ने सीएम उद्धव ठाकरे द्वारा आज शाम को दिए जाने वाले संबोधन की जानकारी देते हुए कहा है कि संबोधन के दौरान सीएम उद्धव ठाकरे राज्य में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से बिगडती स्थिति को थामने के लिए सख्ती बरतने की घोषणा कर सकते हैं। गौरतलब है देशभर में कोरोना की दूसरी लहर के चलने के बाद से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र के पुणे में रात के कफ्र्यू का ऐलान कर दिया गया है। शनिवार 3 अप्रैल से रात के कफ्र्यू का फैसला लागू होगा। अगले शुक्रवार को इस फैसले की समीक्षा की जाएगी। शाम को 6.00 बजे से सवेरे 6.00 बजे तक के लिए यह नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है। देश के कई शहरों में लगे नाइट कर्फ्यू के मुकाबले यह कर्फ्यू सबसे लंबा होगा। पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरव राव ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि अगले 7 दिनों तक बार, होटल और रेस्तरां भी बंद रहेंगे। इसके अलावा शादी एवं अंतिम संस्कार के अतिरिक्त किसी भी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजनों पर रोक रहेगी। शादियों में 50 से ज्यादा और अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा व्यक्तियों के जुटने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस दौरान सभी धार्मिक स्थल भी पूरी तरह से बंद रखे जायेंगे।