दिया था जुमला- क्या यही है बीजेपी के विकास का रास्ता- अखिलेश
आय दोगुनी करने का जुमला दिया था लेकिन किसानों को सड़कों पर ला दिया।;
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा है कि आय दोगुनी करने का जुमला दिया था लेकिन किसानों को सड़कों पर ला दिया।
अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि भाजपा ने किसानों की आय दोगुनी करने का जुमला दिया था, लेकिन आज उन्होंने किसानों को सड़कों पर ला दिया है। बांगरमऊ (उन्नाव) में वैकल्पिक व्यवस्था व जगह के अभाव में मकई की फसल सड़कों पर सुखाई जा रही है। क्या यही है भाजपा के विकास का रास्ता।