चौतरफा निंदा से बेखबर लीना ने डाली अब नई ऐसी विवादित पोस्ट- भड़के यूजर

फिल्म काली के पोस्टर को लेकर हो रही चौतरफा निंदा से बेखबर दिखाई दे रही फिल्म मेकर ने अब एक और नई विवादित पोस्ट कर दी है।;

Update: 2022-07-07 06:19 GMT

नई दिल्ली। फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई की विवादित डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर को लेकर हो रही चौतरफा निंदा से बेखबर दिखाई दे रही फिल्म मेकर ने अब एक और नई विवादित पोस्ट कर दी है। जिसमें भगवान शिव पार्वती को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। फिल्म मेकर की इस नई पोस्ट के आते ही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के अलावा यूजर्स बुरी तरह से भड़क गए हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्ममेकर को खरी-खोटी सुनानी शुरू कर रखी है।

बृहस्पतिवार को डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर को लेकर 5 दिन से जारी चौतरफा निंदा से कोई सबक नहीं लेते हुए डॉक्यूमेंट्री की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई ने बृहस्पतिवार की सवेरे तकरीबन 7.15e बजे सोशल मीडिया पर अब एक और नई विवादित पोस्ट कर दी है। शिव पार्वती को लेकर डाली गई लीना की इस पोस्ट के आते ही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के अलावा सोशल मीडिया यूजर्स बुरी तरह से भड़क गए हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म में करीना को खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी है। यूजर्स ने फिल्म मेकर के ऊपर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाते हुए फिल्म डायरेक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


फिल्म मेकर मणि मेकलाइ ने यूजर्स के गुस्से को देखते हुए इसक बाद एक और पोस्ट शेयर किया है जो तकरीबन 9 बजकर 41 मिनट पर सोशल मीडिया पर डाली गई है।

इस पोस्ट में फिल्म डायरेक्टर की ओर से लिखा गया है कि इस समय देश सबसे बड़ी डेमोक्रेसी से हैट मशीन बन चुका है, लोग मुझे सैंसर करना चाहते हैं। इस समय मैं कहीं पर भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हूं।

Tags:    

Similar News