रोड एक्सीडेंट में चली गई टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन समेत दो की जान

कार में सवार होकर जा रहे टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन की सड़क हादसे में दुखद मौत हो गई है।;

Update: 2022-09-04 12:02 GMT

नई दिल्ली। कार में सवार होकर जा रहे टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन की सड़क हादसे में दुखद मौत हो गई है। अहमदाबाद हाईवे पर कार के डिवाइडर से टकराने की वजह से हुए हादसे में टाटा ग्रुप के चेयरमैन के अलावा एक अन्य की भी मौत हो गई है। घायल हुए दो अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रविवार को टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री अपने तीन अन्य सहयोगियों के साथ कार में सवार होकर अहमदाबाद हाईवे से गुजर रहे थे। मुंबई से सटे पालघर में पहुंचते ही 54 वर्षीय टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की कार अनियंत्रित हो गई और वह सड़क के मध्य में बने डिवाइडर से टकरा गई। हादसा होते ही भीतर बैठे चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि उनकी मर्सिडीज गाड़ी के एयर बैग भी खुले लेकिन मिस्त्री समेत इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है।

जानकारी मिल रही है कि हादसे का शिकार हुई मर्सिडीज कार एक महिला ड्राइव कर रही थी, लेकिन पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।

यह हादसा अपराहन तकरीबन 3.00 बजे अहमदाबाद से मुंबई जाने वाले रास्ते पर सूर्य नदी के पुल पर हुआ है। हादसे में घायल हुए दो अन्य लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Tags:    

Similar News