पूर्वी एमएलसी की हत्या मामले में दो गिरफ्तार

हथियार और घटना के समय पहने गए कपड़ों की बरामदगी के लिए आरोपियों को पंजाब और जम्मू ले जाने की आवश्यकता है।

Update: 2021-09-16 04:50 GMT

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व विधान परिषद सदस्य त्रिलोचन सिंह वजीर की हत्या के मामले में बुधवार को दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान जम्मू में गांधीनगर के प्रीत नगर निवासी बलबीर सिंह (67) उर्फ बिल्ला तथा जम्मू में संभा के जॉर्ज गांव के निवासी राजेंद्र चौधरी (33) उर्फ राजू गंजा के तौर पर हुयी है। दोनों को पूछताछ हेतु सात दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। अदालत में पेशी के दौरान पुलिस ने कहा कि इस मामले बाकी फरार आरोपियों की तलाश, हत्या में इस्तेमाल किये गये हथियार और घटना के समय पहने गए कपड़ों की बरामदगी के लिए आरोपियों को पंजाब और जम्मू ले जाने की आवश्यकता है।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में बलबीर ने जम्मू में बागवानी विभाग में सात साल तक काम किया था और मौजूदा समय में वह बेरोजगार है। वह तीन सितंबर को दिल्ली आया था और चार सितंबर की सुबह जम्मू लौट गया था।

उल्लेखनीय है कि वजीर का क्षत-विक्षत शव पिछले सप्ताह पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर के पास बसई दारापुर इलाके में एक फ्लैट के वॉशरूम में मिला था। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आरोपी ने खुलासा किया कि तीन सितंबर को घटित हुई वारदात के समय चार लोग मौजूद थे। इन लोगों ने श्री वजीर को खाने के साथ नशीला पदार्थ खिलाने के बाद गोली मार दी गई थी।

वजीर वजीर सितंबर को दिल्ली पहुंचे थे और तीन सितंबर को कनाडा के लिए रवाना होने वाले थे, लेकिन इसी बीच वह लापता हो गया और बाद में उसका शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था।

वार्ता

Tags:    

Similar News