हज़ारों किसानों ने दी गिरफ्तारी

प्रदेश में विभिन्न जिला और तहसील केंद्रों पर धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया और दो हज़ार से अधिक किसानों ने गिरफ्तारी दीं;

Update: 2020-12-14 15:30 GMT

नई दिल्ली। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर सोमवार को पूरे उत्तर प्रदेश में विभिन्न जिला और तहसील केंद्रों पर धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया और दो हज़ार से अधिक किसानों ने गिरफ्तारियां दीं।

अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता अतुल कुमार अनजान ने बताया कि किसान संगठनों ने राज्य के 60 जिलों के जिला मुख्यालय एवं तहसीलों पर प्रदर्शन किया और धरना दिया तथा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया। कई स्थानों पर किसान संगठनों ने भूख हड़ताल भी की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में जिला कलेक्ट्रेट को पुलिस ने छावनी में बदल दिया। पूरे जिले में रविवार की रात से ही किसान नेताओं को उनके घर पर ही नजरबंद कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि पिंडरा बाजार में किसानों का प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश किसान सभा के राज्य सचिव डॉक्टर जयशंकर सिंह सहित 37 लोगों को गिरफ्तार किये जाने की खबर है। लगभग 100 से अधिक विभिन्न किसान संगठनों के सक्रिय कार्यकर्ता जिला कलेक्ट्रेट पर काले कानूनों की वापसी की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए।

गाजीपुर में पूर्व विधायक एवं उत्तर प्रदेश किसान सभा के महासचिव राजेंद्र यादव को पुलिस ने उनके घर पर ही नजर बंद कर दिया। बावजूद इसके कई तहसीलों पर किसानों ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारियों एवं अन्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मऊ में जिला कचहरी पर किसानों ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा तथा घोसी में किसान नेताओं को पुलिस ने पकड़ कर उन्हें गिरफ्तार किया।

Tags:    

Similar News