इस पार्टी ने यूपी चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की चौथी सूची की जारी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी ने अपने 10 संभावित उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की
लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को अपने 10 संभावित उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।
पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडलर से ट्वीट करके यह जानकारी साझा की है। इससे पहले आप 200 संभावित प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है। टिकट वितरण में पार्टी ने पिछड़ा वर्ग को भरपूर प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की है। कई ब्राह्मण चेहरों पर भी पार्टी ने भरोसा जताया है।
आगरा दक्षिण सीट से रमजान अब्बास, शामली की थानाभवन सीट से अरविंद देशवाल, जौनपुर की बदलापुर सीट से राहुल शर्मा, वाराणसी कैंट से वाचस्पति श्रीवास्तव, रामपुर की चमरौआ सीट से जुल्फिकार अली, संभल की चंदौसी सीट से सचिन कुमार, गौतम बुद्ध नगर की दादरी सीट से संजय चेची, लखनऊ पूर्वी से आलोक सिंह और सुल्तानपुर से धर्मेश मिश्रा को विधानसभा प्रभारी बनाया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि पार्टी की रीति नीति के मुताबिक जो विधानसभा प्रभारी अपने क्षेत्र में नेतृत्व द्वारा तय अभियान को सफलतापूर्वक संचालित कराएंगे पार्टी उन्हें विधानसभा चुनाव में अपने टिकट पर उतारेगी।
वार्ता