इसे कहते तरक्की- महज 17 दिन में इतने करोड़ जोड़कर अडाणी बने दूसरे अमीर
लक्ष्मी जब किसी इंसान के ऊपर मेहरबान होती है तो छप्पर फाड़ कर संपत्ति देते हुए उसे रातों-रात अमीर बना देती है।
नई दिल्ली। लक्ष्मी जब किसी इंसान के ऊपर मेहरबान होती है तो छप्पर फाड़ कर संपत्ति देते हुए उसे रातों-रात अमीर बना देती है। इसी तरह महज 17 दिनों के भीतर 1.34 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति बटोरकर भारतीय अरबपति गौतम अडानी अब दुनिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई कारोबारी एशियाई फोर्ब्स बिलेनियर इंडेक्स के टॉप-2 शामिल हुआ है।
भारतीय अरबपति गौतम अडाणी अब तकरीबन 12.34 लाख करोड रुपए की संपत्ति के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट के मुताबिक भारतीय कारोबारी गौतम अडाणी ने फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट को पछाड़कर अमीरी के लिहाज से यह उपलब्धि हासिल की है। भारतीय कारोबारी गौतम अडाणी विश्व के अमीरों रैंकिंग के लिहाज से अब केवल एलन मस्क से पीछे रह गए हैं। टेस्ला के फाउंडर यानी संस्थापक एलन मस्क 21.83 लाख करोड़ की नेटवर्थ के साथ सूची में पहले नंबर पर बने हुए हैं।
यदि संसार के अन्य अमीरों की बात करें तो बर्नार्ड अरनॉल्ट 12.27 लाख करोड़ (153.8 अरब डॉलर) की नेटवर्थ के साथ तीसरे और जेफ बेजोस 11.95 लाख करोड़ (149.7 अरब डॉलर) की नेटवर्थ के साथ लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।