सोमवार से लॉकडाउन में मिलेगी छूट- पुलिस ने की तैयारी
बाजारों,सब्जी मंडी, शॉपिंग कंपलेक्स में सामान्य स्थिति सुनिश्चित सुनिश्चित करने के लिए
नई दिल्ली। सरकार की तरफ से सोमवार से लॉकडाउन में छूट देने की घोषणा की गई है। जिसके बाद दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों को कोरोना दौरान जान गवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों से मिलने व मुआवजा चेक परिजनों को वितरित करने का निर्देश दिया।
बाजारों,सब्जी मंडी, शॉपिंग कंपलेक्स में सामान्य स्थिति सुनिश्चित सुनिश्चित करने के लिए एमडब्ल्यूए व आरडब्ल्यूए व्यापारी संघ के जिम्मेदार लोगों के साथ बैठक करने के भी निर्देश दिए गए। डीडीएमए के आदेशों से भी अवगत कराने के लिए भी कहा गया। दुकानदारों को अपने स्थान पर कोविड़ प्रोटोकॉल सुनिश्चित करना कराने पर जोर देने की भी दिल्ली के कमिश्नर की तरफ से बात की गई।
विदित हो कि लगभग 2 माह के बाद दिल्ली को लॉकडाउन से छुटकारा मिलने जा रहा है। जिसके बाद लोगों में अपने काम को लेकर काफी उत्साह भी नजर आ रहा है। इस बीच लोगों को ब कोरोना से अभी भी सतर्क रहना होगा क्योंकि तीसरी लहर अभी आनी बाकी है। इसको लेकर भी लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता है। ऐसे में पुलिस का रोल अहम हो जाता है। अब देखना यह होगा कि हम तीसरी लहर से किस तरीके से बच पाएंगे। हालांकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साफ शब्दों में कहा है कि कोविड-19 पर किसी की भी अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसलिए हर बाजार हर मोहल्ले गली में कोविड-19 नियमो का पालन होना अति आवश्यक है। इसके लिए अधिकारियों को अभी से ही निर्देश दे दिए गए हैं। बाजार खोलने से पूर्व ही पुलिस द्वारा जगह-जगह मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।