एक ही परिवार के 6 सदस्यों के घर में मृत मिलने से मचा हड़कंप

एक ही परिवार के 6 सदस्यों के जम्मू कश्मीर में अपने घर के भीतर मृत पाए जाने से पुलिस और आसपास के लोगों में हड़कंप मचा ।;

Update: 2022-08-17 06:34 GMT

नई दिल्ली। एक ही परिवार के 6 सदस्यों के जम्मू कश्मीर में अपने घर के भीतर मृत पाए जाने से पुलिस और आसपास के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। मरने वाले आधा दर्जन लोगों में 4 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं। माना जा रहा है कि सभी 6 लोगों ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त किया है।

बुधवार को जम्मू के सिधरा इलाके में एक ही परिवार के 6 सदस्य अपने घर के भीतर मरे हुए पाए गए हैं। हालांकि पुलिस को जांच पड़ताल के दौरान गोलियों के निशान नहीं मिले हैं, जिसके चलते माना जा रहा है कि सभी आधा दर्जन लोगों ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त किया है। वैसे पुलिस की ओर से अभी इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।

पुलिस का कहना है कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। अपने घर के भीतर मृत मिले लोगोेेेे की पहचान सकीना बेगम और उनकी दो बेटियों नसीम अख्तर एवं रुबीना बानो तथा बेटे जफर अली एवं दो रिश्तेदारों नूर उल हबीब तथा सज्जाद अहमद के रूप में हुई है।

सूचना मिलने के बाद हडबड़ाई हालत में मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी 6 लोगों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।  एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत 

Tags:    

Similar News