देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में फिर गिरावट

नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में फिर से वृद्धि होने से सक्रिय मामले तीन हजार से अधिक घटकर करीब 3.85 लाख हो गये।

Update: 2021-08-16 06:21 GMT

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में फिर से वृद्धि होने से सक्रिय मामले तीन हजार से अधिक घटकर करीब 3.85 लाख हो गये।

देश में रविवार को 17 लाख 43 हजार 114 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये तथा अब तक 54 करोड़ 58 लाख 57 हजार 103 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 32,937 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 22 लाख 25 हजार 513 हो गया है। इस दौरान 35 हजार 909 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 14 लाख 11 हजार 924 हो गयी है।

इसी अवधि में सक्रिय मामले 3,389 घटकर तीन लाख 81 हजार 947 रह गये हैं। इस दौरान 417 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 31 हजार 642 हो गया है।

देश में सक्रिय मामलों की दर घट कर 1.20 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.46 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 256 बढ़कर 66,731 हो गये हैं। इसी दौरान राज्य में 5,352 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 61,86,223 हो गयी है, जबकि 179 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,34,909 हो गया है।

केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 242 बढ़कर 1,80,764 हो गये हैं तथा 19,104 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 34,72,278 हो गयी है जबकि 105 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 18,499 हो गयी है।

कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले पांच और घटकर 22,724 हो गये हैं। राज्य में 25 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 36,958 हो गया है। राज्य में अब तक 28,68,351 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 16 बढ़कर 20,427 हो गयी है तथा 34 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 34,496 हो गयी है। राज्य में 25,31,962 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 18,210 हो गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 19,60,350 हो गयी है जबकि 13,631 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 31 घटकर 10,078 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 18,291 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 15,09,521 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तेलंगाना में सक्रिय मामले 7606 रह गये हैं, जबकि अब तक 3841 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 6,40,688 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 62 घटकर 1,361 रह गये हैं। वहीं 9,88,790 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 13546 है।

पंजाब में सक्रिय मामले चार बढ़कर 572 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 5,82,984 हो गयी है जबकि 16,340 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले सात और बढ़कर 185 रह गये हैं तथा अब तक 8,14,903 मरीज संक्रमणमुक्त हुए और 10,078 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।


 वार्ता

Tags:    

Similar News