सुधर रहे हैं हालात-कोरोना के केसों में आ रही है कमी-एक्टिव संख्या भी कम

भारत में पिछले दिनों तेजी के साथ चारों तरफ फैली कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार लगातार मंद पड़ रही है।

Update: 2021-06-22 06:09 GMT

नई दिल्ली। भारत में पिछले दिनों तेजी के साथ चारों तरफ फैली कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार लगातार मंद पड़ रही है। सोमवार को हुए रिकॉर्ड टीकाकरण के बाद मंगलवार को देश को एक और बड़ी राहत मिली है। पिछले 24 घंटों के भीतर देशभर में कोरोना संक्रमण के महज 42 हजार 640 नए मामले सामने आए हैं जो पिछले 3 माह से भी ज्यादा समय में सबसे निचले स्तर पर हैं।

मंगलवार का दिन देशवासियों के लिए राहत भरी खबर लेकर आया है। सोमवार को हुए रिकॉर्ड कोरोना टीकाकरण के बाद पिछले 24 घंटे के भीतर देशभर में कोरोना संक्रमण के सिर्फ 42640 नए मामले मिले हैं। बीते 91 दिनों में पहली बार देश के अंदर कोरोना वायरस के 50000 से भी कम नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं। इस सब के बीच राहत भरी बात यह है कि देश भर में अब कोरोना वायरस के एक्टिव मामले भी घटकर महज 662521 रह गए हैं। 79 दिनों में यह पहली मर्तबा है जब कोरोना से संक्रमित होकर अपना इलाज करवा रहे मरीजों का आंकड़ा 700000 से नीचे पहुंचा है। हालांकि, इस अवधि में कोरोना ने 1167 मरीजों की जान भी ले ली है। अब देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 3 लाख 89 हजार 302 पर पहुंच गया है।

यदि कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर इलाज के बाद ठीक हुए लोगों की बात करे तो देश में कुल 2 करोड़ 89 लाख 26 हजार 38 कोरोना मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और इनमें से 81 हजार 839 मरीज बीते 24 घंटे में ठीक हुए हैं। लगातार 40वें दिन भी कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या इसके नए मामलों से ज्यादा रही है।

Tags:    

Similar News