विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21.38 करोड़ से अधिक हुई

कोविड-19 महामारी के संक्रमितों की संख्या 21.38 करोड़ से अधिक हो चुकी है तथा मृतकों को आंकड़ा बढ़कर 44.50 लाख से अधिक हो गया है।

Update: 2021-08-26 04:43 GMT

नयी दिल्ली। विश्व भर में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के संक्रमितों की संख्या 21.38 करोड़ से अधिक हो चुकी है तथा मृतकों को आंकड़ा बढ़कर 44.50 लाख से अधिक हो गया है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 करोड़ 38 लाख 40 हजार 644 हो गयी है जबकि 44 लाख 50 हजार 408 लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं।

विश्व में महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 3.82 करोड़ से अधिक हो गयी है और 6,32,262 लोगों की मौत हो गयी है।

कोरोना संक्रमितों के मामले में दुनिया में भारत दूसरे और मृतकों के मामले में तीसरे स्थान पर है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46,607 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 25 लाख 58 हजार 530 हो गया है। इस दौरान 34 हजार 159 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 17 लाख 88 हजार 440 हो गयी है।

इसी अवधि में सक्रिय मामले 11,398 बढ़कर तीन लाख 33 हजार 725 पहुंच गये हैं। इस दौरान 607 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 4,36,365 पहुंच गया है।

ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है, जहां कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और अभी तक इससे 2.06 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 5,71,045 मरीजों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना से हुई मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है।

रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 69.09 लाख से अधिक हो गई है और इसके संक्रमण से 1,75,328 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में अब तक 67.57 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 1,14,119 मरीजों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या 66.21 लाख से अधिक हो गयी है और एक लाख 32 हजार 323 मरीजों की मौत हो चुकी है।

तुर्की में कोरोना वायरस प्रभावितों की कुल संख्या 62.73 लाख से अधिक हो गयी है और 55,212 लोगों की मौत हो चुकी है। अर्जेंटीना में संक्रमितों की संख्या बढ़कर करीब 51.55 लाख हो गयी है तथा मृतकों की संख्या 1,10,966 तक पहुंच गई है। कोलंबिया में कोरोना वायरस से 48.97 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 1,24,474 लोगों ने जान गंवाई है।

स्पेन में इस महामारी से 48.15 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 83,690 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में कोरोना प्रभावितों की संख्या 45.02 लाख से अधिक हो गयी है और 1,28,915 मरीजों की जान जा चुकी है।

इस बीच, ईरान ने संक्रमण के मामले में जर्मनी को पीछे छोड़ दिया है और वहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 47.96 लाख से ज्यादा हो गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा 1,04,022 तक पहुंच गया है। इंडोनेशिया ने भी कोरोना मामले में जर्मनी को पीछे छोड़ दिया है। इंडोनेशिया में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के बहुत तेजी से फैलने से हालात बहुत खराब हो गये हैं। यहां कोरोना संक्रमण के मामले 40.26 लाख के पार पहुंच गये हैं जबकि 1,29,293 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 39.11 लाख से अधिक हो गई है और 92,090 लोगों की मौत हो चुकी है। पोलैंड में कोरोना वायरस से 28.87 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और इस महामारी से 75,329 लोग जान गंवा चुके हैं।

मैक्सिको में कोरोना वायरस से 32.71 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और यहां अभी तक इस वायरस के संक्रमण से 2,55,452 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में संक्रमितों की संख्या 27.22 लाख से अधिक हो गयी हैं और 80,469 लोगों की मौत हो चुकी है। यूक्रेन में संक्रमितों की संख्या 23.71 लाख से ज्यादा है और 56,616 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

पेरू में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21.43 लाख से अधिक हो गयी है, जबकि 1,97,944 लोगों की जान जा चुकी है। नीदरलैंड में कोरोना वायरस से अब तक 19.61 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और यहां इस महामारी से 18,311 लोग जान गंवा चुके हैं। महामारी के उद्गम स्थल वाले देश चीन में 1,06,870लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4,848 लोगों की मौत हो चुकी है।

पड़ोसी देश बंगलादेश कोरोना संक्रमितों के मामले में पाकिस्तान से आगे निकल चुका है। बंगलादेश में कोरोना वायरस से करीब 14.77 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 25,627 मरीजों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान में अब तक कोरोना से 11.40 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 25,320 मरीजों की मौत हो चुकी है। नेपाल में अभी तक इससे 7.52 लाख से अधिक संक्रमित हो गए हैं जबकि 10,612 लोगों की मौत हो चुकी है। श्रीलंका में कोरोना संक्रमण के 4.07 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं और 7,948 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा दुनिया के कई अन्य देशों में भी कोरोना वायरस संक्रमण से स्थिति खराब है।




 


वार्ता

Tags:    

Similar News