पेट भरने पर भी आज से लागू हुआ सरकार का टैक्स- इन चीजों पर लगा कर

सरकार की ओर से खाने-पीने की आवश्यक वस्तुओं पर भी जीएसटी लगाए जाने से लोगों को अब और अधिक कमाई करते हुए;

Update: 2022-07-18 06:38 GMT

नई दिल्ली। सरकार की ओर से इंसान के पेट भरने के काम आने वाले आटा, चावल और गेहूं के साथ मैदा, सूजी, दही, छाछ, लस्सी तथा अन्य पैकिंग में मिलने वाले अनाज एवं बीज आदि पर लगाया गया जीएसटी कर आज से वसूलना शुरू कर दिया गया है। सरकार की ओर से खाने-पीने की आवश्यक वस्तुओं पर भी जीएसटी लगाए जाने से लोगों को अब और अधिक कमाई करते हुए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना पड़ेगा।

सोमवार से सरकार की ओर से पैक्ड सामानों पर लगाई गई 5 प्रतिशत जीएसटी की वसूली शुरू हो गई है। रोजमर्रा के काम आने वाली पैकेट बंद वस्तुओं के साथ-साथ अब देशवासियों को चावल, आटा, गेहूं, मैदा, सूजी, दही, छाछ और लस्सी आदि पैक्ड सामानों की वास्तविक कीमतों के साथ जीएसटी चुकाकर पेट भरने का इंतजाम करना पड़ेगा।

सरकार की ओर से पैकेट बंद वस्तुओं पर पांच फ़ीसदी जीएसटी लगाए जाने के बाद व्यापारियों एवं आम लोगों में सरकार के प्रति भारी रोष व्याप्त हो गया है। कारोबारियों का कहना है कि सरकार के इस निर्णय से छोटे कारोबारियों का कारोबार प्रभावित होगा।

Tags:    

Similar News