युवती का हौसला-एक ही झटके में हटवा दिया गांव से शराब का ठेका
युवती ने महज एक शिकायत के आधार पर गांव के बाहर बने ठेके को हटवा दिया।
नई दिल्ली। यदि किसी मामले को लेकर इच्छा शक्ति जाहिर की जाये तो कोई भी काम इंसान के लिए मुश्किल नहीं रह जाता है। गांव में शराब का ठेका होने से दुखी हुई युवती ने महज एक शिकायत के आधार पर गांव के बाहर बने ठेके को हटवा दिया। जिससे शांति की चाहत रखने वाले गांव वालों में खुशी की लहर दौड़ गई है। वहीं शराब के शौकीन लोगों को युवती के इस प्रयास से भारी निराशा हुई है।
दरअसल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की ओर से प्रदेशवासियों की शिकायतों को सुनने के लिए सीएम विंडो की शुरूआत की गई है। व्यक्तिगत शिकायतों के समाधान के साथ-साथ सार्वजनिक और सामाजिक हित के मुद्दे भी सुलझाने में यह खिड़की अहम भूमिका निभा रही है। मुख्यमंत्री की विंडो पर भिवानी जनपद के तिगड़ाना गांव की कुमारी नीतू ने इसी वर्ष की 6 जनवरी को शिकायत करते हुए गांव में स्थित शराब के ठेके को हटवाने की मांग की थी। इस पर इसी साल की 8 जनवरी को की गई कार्यवाही की रिपोर्ट तैयार की गई। इसके बाद आबकारी निरीक्षक को मौके का मुआयना करने के लिए भेजा गया और शिकायत पर संज्ञान लेते हुए ठेके को अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया गया। हरियाणा में आम लोगों के लिए गठित किया गया सेवा का अधिकार आयोग अब सीएम विंडो का भार भी हल्का करने जा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आयोग को सीएम विंडो से तालमेल स्थापित करने के लिए कहा है। आयोग के उपायुक्त डीसी गुप्ता ने बताया कि सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों में से अनेक शिकायतें ऐसी होती है जो सेवा आयोग से संबंधित होती हैं। ऐसे हालातों में सीएम विंडो के साथ तालमेल होने पर कुछ ही माह में इसका भार काफी हद तक कम हो जाएगा। जिससे इसके प्रदर्शन में भी सुधार आएगा।