निरीक्षण करने के लिए पहुंचे हाथियों को सुनसान मिला अस्पताल
अस्पताल में निरीक्षण करने के लिए पहुंचे हाथियों को अस्पताल में कोई न मिलने पर बिना किसी कार्यवाही के वापस लौटना पड़ा।
नई दिल्ली। पूरी तैयारी के साथ अस्पताल में निरीक्षण करने के लिए पहुंचे हाथियों को जब वहां पर कोई नहीं मिला तो वह बिना किसी कार्यवाही के वापस लौटने को मजबूर हुए। इस मामले का वीडियो एवं तस्वीरें वायरल होने के बाद अब यूजर तरह तरह के कमेंट करते हुए मौजूदा हालातों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया कर रहे हैं।
दरअसल मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो एवं कुछ तस्वीरें तेजी के साथ वायरल हो रही है। जिसमें अस्पताल का नजारा दिखाते हुए बताया गया है कि जंगल से निकलकर अस्पताल में पहुंचे दो हाथियों ने इत्मीनान के साथ पूरे चिकित्सालय का दौरा किया। तस्वीरों में इंसान के नाम पर वहां कोई व्यक्ति दिखाई नहीं दे रहा है। माना जा सकता है कि जंगल से निकलकर अस्पताल में पहुंचे दोनों हाथी उस वक्त वहां पर गए थे, जब अस्पताल में कोई नहीं था।
भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल पर पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी छावनी स्थित अस्पताल की तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है कि यह दोनों हाथी अस्पताल गए हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक हाथी अस्पताल की इमारत के अंदर बने हाल में निरीक्षण करता हुआ दिखाई दे रहा है। जबकि दूसरा हाथी दरवाजे की तरफ झुका हुआ दिखाई दे रहा है। अस्पताल में इन दोनों हाथियों के आसपास इंसान के नाम पर कोई अन्य व्यक्ति दिखाई नहीं दे रहा है। इस घटना का एक अन्य वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि जिस वक्त दोनों हाथी अस्पताल की इमारत में घुस रहे थे तो कुछ लोगों ने उन्हें भगाने की कोशिश भी की थी।