दमकल अधिकारी पर कांस्टेबल ने तानी लाठी-हुआ सस्पेंड-मुकदमा भी दर्ज
यह घटना घटनास्थल पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी जिसका वीडियों बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
नई दिल्ली। अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी के साथ कथित तौर पर गाली गलौज करने और उनके साथ मारपीट किए जाने के आरोप में दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद आरोपी को निलंबित कर दिया गया है। यह घटना घटनास्थल पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी जिसका वीडियों बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पुलिस के अनुसार समयपुर बादली में तैनात आरोपी कांस्टेबल जितेंद्र बृहस्पतिवार की देर शाम सड़क की रॉन्ग साइड में गाड़ी चला रहा था। उसी दौरान समयपुर बादली में लगी आग को बुझाने के बाद दमकल कर्मचारी वापस लौट रहे थे। दमकल अधिकारी ने रॉन्ग साइड से जा रहे कांस्टेबल को नियमों का उल्लंघन करते हुए देख उसे रुकने के लिए कहा। इससे आरोपी कांस्टेबल बुरी तरह से गुस्सा गया और दमकल अधिकारी के साथ गाली गलौज करते हुए उसने अपनी कार से पीटने के लिए लाठी निकाल ली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में आरोपी कांस्टेबल जितेंद्र अग्निशमन अधिकारी के साथ मारपीट और बदसलूकी करता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी हाथ में डंडा लिए हुए दमकल कर्मी का मोबाइल फोन छीनने की कोशिश करता हुआ दिख रहा है। हालांकि पुलिस ने इस आरोप से इनकार किया है कि घटना के दौरान कांस्टेबल नशे में था। अग्निशमन अधिकारी की शिकायत पर समयपुर बादली थाने में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।