50 लाख देकर नीट परीक्षा पास करने वाली छात्रा व पिता गिरफ्तार

पुलिस के हत्थे चढ़ी छात्रा फर्जीवाड़ा करते हुए 50 लाख रुपए की भारी भरकम धनराशि देकर उत्तीर्ण होने के प्रयासों में लगी हुई थी

Update: 2021-12-07 08:29 GMT

नई दिल्ली। चिकित्सक बनने के लिए होने वाली नीट परीक्षा में फर्जीवाड़ा करते हुए उत्तीर्ण होने का मंसूबा पालने वाली अभ्यर्थी को उसके पिता के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के हत्थे चढ़ी छात्रा फर्जीवाड़ा करते हुए 50 लाख रुपए की भारी भरकम धनराशि देकर उत्तीर्ण होने के प्रयासों में लगी हुई थी।

वाराणसी के सारनाथ पुलिस द्वारा त्रिपुरा के धलाई जनपद में छापामार कार्यवाही करते हुए एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है। हिरासत में ली गई नाबालिग छात्रा का नाम उस समय सामने आया था, जब पटना के बहादुरपुर निवासी बीडीएस की छात्रा जूली को सॉल्वर के तौर पर वाराणसी के परीक्षा केंद्र से पकड़ा गया था। दरअसल वाराणसी पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई जूली ने नीट परीक्षा पास कराने के लिए त्रिपुरा के धलाई जिले की अभ्यर्थी से 50 लाख रुपए में परीक्षा पास कराने का सौदा किया था। दोनों के बीच डील तय हो जाने के बाद सॉल्वर के तौर पर जूली नाबालिग छात्रा के बदले परीक्षा में बैठी थी। इस दौरान हुई चेकिंग के समय पुलिस को सॉल्वर के रूप में परीक्षा देने पहुंची जूली पर थोड़ा सा शक हुआ। जिसके चलते पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की गई। उस समय तो जूली ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया, लेकिन बाद में जब पुलिस द्वारा सख्ताई के साथ जूली से पूछताछ की गई तो उसने मामले का खुलासा किया। मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग अभ्यर्थी के पिता ने नीट परीक्षा पास कराने के लिए सॉल्वर गिरोह का सहारा लिया। जिसके चलते जूली और उसकी मां के साथ उनकी 5000000 रूपये में डील तय हुई। बयाने के तौर पर 500000 रूपये भी जूली को दे दिए गए थे। बाकी बची 45 लाख रुपए की धनराशि काम होने के बाद देने का वादा किया गया था। पुलिस ने इस सिलसिले में अब फर्जीवाड़ा कर परीक्षा पास करने की कोशिश करने वाली अभ्यर्थी और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है।



Tags:    

Similar News