अश्लील वीडियो बनाकर ठगी करने वाले गिरोह के छह आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने अश्लील वीडियो बना कर ठगी करने वाले मेवात क्षेत्र के एक गिरोह का पर्दाफाश कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

Update: 2021-01-06 12:06 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने अश्लील वीडियो बना कर ठगी करने वाले मेवात क्षेत्र के एक गिरोह का पर्दाफाश कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

साइबर अपराध इकाई के पुलिस उपायुक्त अनयेश राय ने बुधवार को बताया कि गिरोह के लोग लड़की बनकर लड़कों से सोशल मीडिया पर दोस्ती करते थे। इसके बाद ये लोग पीड़ितों को वीडियो कॉल कर अश्लील फिल्में चला देते थे। इसी बीच आरोपी पीड़ित का वीडियो बना लेते थे। उसके बाद पीड़ित को धमकी दी जाती थी कि पैसे दो नहीं तो तुम्हारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। इसके साथ ही गिरोह के लोग उसी पीड़ित को पुलिस या जांच अधिकारी के नाम से कॉल कर पैसों की मांग करते थे वरना परिणाम भुगतने की धमकी देते थे। इस तरह की ठगी करने के मामले में 40 पीड़ितों ने पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज करवाई थी।

उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान वारिस, रईस, अनय खान, वाहिद, मुफीद और अकरम के रूप में हुई है। सभी राजस्थान कर भरतपुर के रहने वाले है इनकी उम्र 21 से 30 साल के बीच है। इनके पास से 17 मोबाइल फोन, दो एटीएम कार्ड, चेकबुक समेत अन्य सामग्री बरामद की गई है।

पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश होने के बाद परामर्श जारी कर अनजान लोगों से सोशल मीडिया पर दोस्ती करने से बचने की सलाह दी है। उन्होंने कहा की अजनबियों के साथ वीडियो चैट से बचें। किसी भी प्रकार की ऑनलाइन गड़बड़ी की शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन में करें।


वार्ता

Tags:    

Similar News