वतन लौटी सिल्वर गर्ल-एयरपोर्ट पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

एयरपोर्ट स्टाफ ने मीराबाई चानू के उतरते ही भारत माता की जय के नारे लगाए।;

Update: 2021-07-26 13:36 GMT

नई दिल्ली। टोक्यो में खेले जा रहे ओलंपिक में भारत को पहला मेडल दिलाने वाली मीराबाई चानू का वतन लौटने पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।


सोमवार को भारत लौटी सिल्वर गर्ल मीराबाई चानू को दिल्ली एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एयरपोर्ट स्टाफ ने मीराबाई चानू के उतरते ही भारत माता की जय के नारे लगाए। इस दौरान मीराबाई की आरटीपीसीआर जांच भी की गई। सिल्वर गर्ल के साथ उनके कोच विजय शर्मा भी अपने वतन लौट आए हैं। इससे पहले मीराबाई चानू ने टोक्यो एयरपोर्ट से लौटते समय की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसके कैप्शन में लिखा हुआ है घर के लिए रवाना हो रही हूं। मेरी जिंदगी के खास यादगार लम्हों के लिए थैंक्यू टोक्यो। मणिपुर सरकार की तरफ से भी टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर वापस लौटी मीराबाई चानू को एक करोड रुपए की इनाम राशि दी जाएगी। इसके साथ ही उन्हें सरकारी नौकरी भी सरकार देगी। मीराबाई चानू ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मैंने और मेरी मां ने इस जीत के लिए कई त्याग किए हैं। उन्होंने कहा है कि मुझे पिज्जा खाए हुए काफी समय हो गया है। इस जीत के बाद सबसे पहले मैं पिज्जा खाऊंगी।

Tags:    

Similar News