प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बना काल-कटा गला चली गई जान
बाइक पर सवार होकर जा रहे 23 वर्षीय युवक के गले में रास्ते में लटक रहा प्रतिबंधित चाइनीज मांझा उलझ गया।;
नई दिल्ली। बाइक पर सवार होकर जा रहे 23 वर्षीय युवक के गले में रास्ते में लटक रहा प्रतिबंधित चाइनीज मांझा उलझ गया। गला कट जाने की वजह से बुरी तरह से लहूलुहान हो गए युवक की मौत हो गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मांजे से गला कटने के चलते मौत होने की पुष्टि हुई है।
बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी से होते हुए नजफगढ़ निवासी सौरभ दहिया बाइक पर सवार होकर जा रहा था। पिछले दिनों ही उसने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की थी। कन्हैया नगर स्थित अपनी मौसी के घर जा रहा बाइक सवार सौरव दहिया जैसे ही मंगोलपुरी इलाके में सुल्तानपुरी फ्लाईओवर पर पहुंचा, उसी दौरान उसकी गर्दन में प्रतिबंधित पतंग उड़ाने का मांझा उलझ गया। गले में पड़े मांझे को निकालने की उसने हर संभव कोशिश की, लेकिन तब तक प्रतिबंधित मांझा उसकी गर्दन को काटकर बुरी तरह से लहूलुहान कर चुका था। बाइक समेत सड़क पर गिरे लहूलुहान सौरव को आसपास के लोग तुरंत ही पीतमपुरा के सरोज अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मंगलवार को मिली पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया है कि युवक की मौत की पुष्टि गर्दन में चोट से अत्यधिक खून बहने के कारण हुई है। इस मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने वर्ष 2017 के जुलाई माह में एक अधिसूचना जारी करते हुए चाइनीज मांझे की खरीद और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था। उल्लंघन किए जाने पर इस मामले में सजा और जुर्माने का प्रावधान किया गया था। इसके बावजूद राजधानी में चाइनीज मांझा की बिक्री धड़ल्ले के साथ जा रही है, जिसके चलते सुनहरी जीवन के सपने देखने वाले युवक की प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की चपेट में आकर जान चली गई है।