प्रदूषण स्तर कम होने पर स्कूलों को खोलने की दी गई अनुमति
दिल्ली में सर्दियों की छुट्टियों के बाद ही स्कूल खोलने का फैसला लिया जाना था लेकिन प्रदूषण पैनल ने स्कूलों को फिर से खोल दिया
नई दिल्ली। मामूली स्तर पर कम हुए प्रदूषण के स्तर को देखते हुए स्कूलों को 18 दिसंबर से कक्षा 6 से 12 तक के लिए फिर से खोलने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा 27 दिसंबर से जूनियर क्लासेज़ के लिए ऑफलाइन कक्षाएं शुरू की जाएंगी। स्कूल प्रदूषण को बढ़ते खतरे को देखते हुए बंद किए गए थे जिन्हें अब दोबारा खोला जा रहा है।
राजधानी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली में सर्दियों की छुट्टियों के बाद ही स्कूल खोलने का फैसला लिया जाना था। लेकिन प्रदूषण पैनल ने स्कूलों को फिर से खोलने के प्रस्ताव पर विचार किया और निर्णय लिया कि अब ऑफलाइन क्लासेज़ आयोजित की जा सकती हैं। साथ ही कहा कि स्कूल चरणबद्ध तरीके से खोले जाएंगे।