फकीर के भीख मांगने के अंदाज को देखर लोग हुए हैरान
व्यक्ति डिटिजल के माध्यम से भीख मांगता है और इसी के लिये उसने अपना बैंक में खाता भी खुलवाया है।
नई दिल्ली। भिखारी कटोरा लेकर तो कोई किसी अंदाज में भीख मांगता है लेकिन एक भिखारी इस वक्त खूब चर्चाओं में हैं क्योंकि यह व्यक्ति डिटिजल के माध्यम से भीख मांगता है और इसी के लिये उसने अपना बैंक में खाता भी खुलवाया है।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार के बेतिया रेलवे स्टेशन पर एक भिखारी भीख मांग रहा है। बताया जा रहा है काफी दिनों से भीख मांगता है। इस भिखारी का नाम राजू बताया जा रहा है। भीख मांगते इस व्यक्ति के दिन भी संवर गये। बताया जा रहा है कि अब यह व्यक्ति डिजिटल के माध्यम से भीख मांग रहा है। लोगों को ध्यान इस व्यक्ति के भीख मांगने के अंदाज को देखकर उसकी और ही चला जाता है। बताया जा रहा है कि अब यह व्यक्ति किसी से खुले हुए पैसे नहीं लेता बल्कि गूगल पे, पेटीएम और फोन पे जैसे सॉफ्टवेयर के माध्यम से भीख लेता है। बताया जा रहा है इस राजू नाम के भिखारी अभी लोग अधिकतर नकद ही पैसे देते हैं। डिजिटल भीख इस लिये मांग रहा है कि पहले लोग कहते थे कि उनके पास खुले हुए पैसे नही हैं। सॉफ्टवेयर के माध्यम से भीख मांग रहा है यह व्यक्ति खूब चर्चाओं में हैं।