कोरोना के खिलाफ निकोलस पूरन ने बढ़ाए मदद के हाथ

कोरोना संक्रमण के खिलाफ समूचा देश एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है। उधर कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल होते हुए

Update: 2021-04-30 13:06 GMT

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के खिलाफ समूचा देश एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है। उधर कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल होते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर कोरोना संक्रमितों की तरफ मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अपनी आईपीएल की कमाई का कुछ हिस्सा कोरोना वायरस की महामारी से बुरी तरह से जूझ रहे लोगों के लिए दान देने का फैसला किया है।

शुक्रवार को ट्विटर हैंडल पर किए गए ट्वीट में वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन भारतवासियों से जल्द से जल्द कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने का अनुरोध किया है। ट्विटर पर जारी वीडियो में निकोलस पूरन ने कहा है कि अगर आप कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा सकते हैं तो कृपया इसे जरूर लगवाएं। मैं अपने हिस्से का काम करूंगा जिसमें भारत के लिए प्रार्थना करना जारी रखने के साथ कोरोना संकट से उबरने के लिए अपने आईपीएल वेतन का एक हिस्सा दान करना चाहूंगा। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले 25 वर्षीय इस धाकड़ क्रिकेटर को पता है कि कोरोना संक्रमण के संकट से भारत की स्वास्थ्य प्रणाली पूरी तरह से जूझ रही है। उन्होंने कहा है कि मैं दुनिया भर में अपने सभी प्रशंसकों एवं समर्थकों को बताना चाहता हूं कि मैं भारत में आईपीएल में पूरी तरह से सुरक्षित और बेहतर स्थिति में हूं। लेकिन इस तरह की त्रासदी के इतने करीब होना भी हमारे दिलों को तोड़ने वाली बात है। एक ऐसे देश के लिए जिसने हमें वर्षों से इतना प्यार और समर्थन दिखाया है। मैं अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मिलकर भारत में कोरोना संक्रमण की इस स्थिति को लेकर कुछ जागरूकता लाने में मदद कर सकता हूं।




 


Tags:    

Similar News