बटला हाउस फर्जी इन्काउंटर की 11वीं बरसी पर 19 सितम्बर को दिल्ली मे होने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के घेराव मे कल ओलमा एक्सप्रेस से आजमगढ़ की अवाम दिल्ली के लिये रवाना होगी।;
सरायमीर । राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के तत्वाधान में बटला हाउस फर्जी इन्काउंटर की 11वीं बरसी पर 19 सितम्बर को दिल्ली मे होने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के घेराव मे कल ओलमा एक्सप्रेस से आजमगढ़ की अवाम दिल्ली के लिये रवाना होगी।
आज प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर अनिल सिंह, जिला अध्यक्ष हाजी शकील अहमद की अगुवाई मे एक प्रतिनिधि मंडल सरायमीर क्षेत्र के विभिन्न गांव का दौरा किया तथा जिम्मेदारों से जाने वाले लोगों की लिस्ट लेकर सफर के दौरान शांति बनाये रखने सहित उन्हेंं कुछ हिदायतें दीं।
कल कैफियत एक्सप्रेस आजमगढ़ से ओलमा एक्सप्रेस बन कर रवाना होगी और पदाधिकारी व कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या मे आजमगढ़, सरायमीर, फूलपुर तथा शाहगंज स्टेशन से सवार होकर दिल्ली कूच करेंगे। उनके हमराह जिला उपाध्यक्ष मास्टर तारिक, मो आरिफ, अलीशेर, आसिफ, सैफुल्लाह, अकील अहमद आदि थे।
रिपोर्ट~ अशरफ़ इस्लाही राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल आजमगढ़