MLA का साहस- 40 दिन के भीतर बदल डाली तीन पार्टियां

40 दिन के भीतर तीन पार्टियां बदल डाली और कुछ दिन पहले जिस पार्टी को छोड़ गए थे अब उसी में आकर अपने पांव रोक दिए;

Update: 2022-02-12 10:28 GMT

नई दिल्ली। देश के 5 राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब एवं मणिपुर में विधानसभाओं के गठन के लिए हो रहे चुनाव में रोजाना नए नए रंग देखने को मिल रहे हैं। पंजाब के एक एमएलए ने दलबदल का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 40 दिन के भीतर तीन पार्टियां बदल डाली और कुछ दिन पहले जिस पार्टी को छोड़ गए थे अब उसी में आकर अपने पांव रोक दिएहैं।

दरअसल वर्ष 2017 के दौरान पंजाब के भीतर हुए विधानसभा चुनाव में बलविंदर सिंह लड्डी ने हरगोविंदपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते हुए कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की थी। पिछले साल की 28 दिसंबर को व कांग्रेस से दलबदल करते हुए भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। लगभग 1 सप्ताह बाद ही उनकी अंतरात्मा ने उन्हें धिक्कारा और 30 जनवरी को वह भारतीय जनता पार्टी का त्याग करते हुए दोबारा से कांग्रेस में लौट आए। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं पंजाब के मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की मौजूदगी में उन्होंने दोबारा से विधिवत कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी। राजधानी दिल्ली में हुए कार्यक्रम के दौरान भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले एमएलए लड्डी राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के वफादार माने जाते हैं। अब राज्य में हो रहे विधानसभा चुनावों को लेकर हरगोविंदपुर सीट से विधायक बलविंदर सिंह लड्डी की वफादारी को संदिग्ध मानते हुए कांग्रेस नेतृत्व की ओर से इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया गया है। जिसके चलते एमएलए का कांग्रेस से एक बार फिर से मोहभंग हो गया और वह शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ की मौजूदगी में बटाला में हुए कार्यक्रम में भाजपा में शामिल हो गए। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी फतेह जंग बाजवा भी मौजूद थे।

Tags:    

Similar News