PM मोदी ने भेजी चिराग पासवान को चिट्ठी- जानिये क्या लिखा?

स्वतंत्र भारत की सियासत इतिहास में उनका हमेशा एक अलग स्थान रहा।

Update: 2021-09-12 05:56 GMT

नई दिल्ली। पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान की बरसी का चिराग पासवान के आवास पर आयोजन किया जा रहा है। इसी दौरान उनकी बरसी में वरिष्ठ लीडर मौजूद रहेंगे। रामविलास पासवान की बरसी पर पीएम मोदी ने चिराग पासवान का चिट्ठी भेजकर दुःख जताया है।

प्रधानमंत्री द्वारा भेजे गये पत्र को चिराग पासवान ने अपने सोशल मीडिया अकांउट फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा है कि पिता जी के बरखी के दिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का मैसेज मिला है। सर आपने पिता जी के पूरे जीवन के सारांश को अपने शब्दों में पिरो कर उनके द्वारा समाज हेतु किये गये कार्यों का सम्मान किया है और उनके प्रति अपने स्नेह को प्रदर्शित किया है। उन्होंने आगे लिखा है कि यह पत्र मेरे और मेरे परिवार को इस दुःख की घड़ी में शक्ति प्रदान करता है। आपका आर्शीवाद व स्नेह हमेशा बना रहे।

चिराग पासवान को भेज पत्र में पीएम मोदी ने लिखा है कि देश के महान सपूत बिहार के गौरव और सामाजिक न्याय की आवाज रहे राम विलास पासवान जी को मैं अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और यह मेरे लिये भावुक दिन है। उन्होंने पत्र में आगे लिखा कि मैं आज राम विलास पासवान जी न केवल अपने आत्मीय दोस्त के रूप में याद कर रहा हूं। भारतीय सियासत में उनके जाने से जो शून्य उत्पन हुआ है, उसे भी अनुभव कर रहा हूं। उन्होंने आगे कहा कि स्वतंत्र भारत की सियासत इतिहास में उनका हमेशा एक अलग स्थान रहा।

Tags:    

Similar News