जहांगीरपुरी बवाल-अब पुष्पा स्टाइल अंसार गिरफ्तार कराएगा पत्थरबाज

चिकना ने बताया है कि वह हनुमान जयंती शोभायात्रा पर पथराव करने वाले लोगों को जानता है और उन्हें गिरफ्तार करवा सकता है

Update: 2022-04-20 08:18 GMT

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के मौके पर निकाली जा रही शोभायात्रा के बवाल के मुख्य आरोपी पुष्पा स्टाइल अंसार शेख उर्फ चिकना ने पुलिस पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा है कि उन्हें इस बात का डर था कि यदि एक समुदाय की ज्यादा चलने लगी तो उन्हें दिल्ली छोड़कर वापिस बांग्लादेश जाना होगा। अंसार शेख उर्फ चिकना ने बताया है कि वह हनुमान जयंती शोभायात्रा पर पथराव करने वाले लोगों को जानता है और उन्हें गिरफ्तार करवा सकता है।

राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती पर हुए बवाल के मामले में 2 दिन के रिमांड पर लिए गए मुख्य आरोपी अंसार शेख उर्फ चिकना तथा अन्य लोगों ने पुलिस पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा है कि उन्हें इस बात का डर था कि यदि एक समुदाय की ज्यादा चलने लगी तो उन्हें दिल्ली छोड़कर वापिस बांग्लादेश जाना होगा। जांच पड़ताल में यह भी सामने आया है कि हनुमान जयंती पर दो शोभायात्राओं के सकुशल निकल जाने के बाद जब तीसरी शोभायात्रा जहांगीरपुरी इलाके से होकर निकल रही थी तो अंसार शेख उर्फ चिकना ने शोभायात्रा में शामिल लोगों को रोककर उनके साथ बहस की थी। बस इसके तुरंत बाद ही शोभायात्रा के ऊपर पथराव शुरू कर दिया गया।

2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिए गए अंसार शेख उर्फ चिकना तथा आलम ने दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को बताया है कि वह शोभायात्रा में पथराव करने वाले लोगों को जानते है और उन्हें गिरफ्तार भी करवा सकते है। यह भी पता चला है कि अंसार शेख उर्फ चिकना मूल रूप से बांग्लादेश का रहने वाला है। हालांकि वह खुद को पश्चिम बंगाल का निवासी होना बताता था।

अपराध शाखा के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जहांगीरपुरी में बवाल से पहले दो शोभायात्राएं वहां से निकल गई थी जब तीसरी बार निकल रही थी तो उस समय अंसार शेख उर्फ चिकना मौके पर नहीं था। किसी ने फोन करके उसे बुलाया था, इसके बाद ही अंसार शेख उर्फ चिकना ने शोभायात्रा में शामिल लोगों के साथ बहस की और उसके बाद पथराव एवं हिंसा शुरू हो गई।

Tags:    

Similar News