3 वर्ष बाद हुई इस्पात मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति की बैठक
केंद्रीय इस्पात मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन 3 साल की अवधि के बाद हुआ।
नई दिल्ली। केंद्रीय इस्पात मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन 3 साल की अवधि के बाद हुआ। यह बैठक गुरुवार को केंद्रीय इस्पात मंत्री राम चंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में तमिलनाडु के मदुरै में हुयी। जिसमें इस्पात और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी शामिल हुए थे।
इस्पात मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, समिति ने हिंदी की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए आधिकारिक कार्यों में हिंदी के प्रगतिशील प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए मंत्रालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस्पात मंत्री सिंह ने मंत्रालय और उसके उपक्रमों में हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों का स्वागत किया। उन्होंने सदस्यों को उनके रचनात्मक सुझावों पर उचित और त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर सिंह ने राजभाषा के प्रयोग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उपक्रमों को वर्ष 2018-19, 2019-20 और 2020-21 के लिए "इस्पात राजभाषा सम्मान पुरस्कार और प्रशस्ति प्रमाण-पत्र प्रदान किए।