हॉस्पिटल पहुंचा हाईकोर्ट- मांगी ऑक्सीजन

मगर जब हॉस्पिटल ही ऑक्सीजन की मांग को पूरा कराने के लिए हाईकोर्ट के दरबार पहुंच जाए;

Update: 2021-04-27 10:16 GMT

नई दिल्ली। सरकार तमाम तरह के दावे कर रही है कि देश में ऑक्सीजन हॉस्पिटल को मुहैया कराई जा रही है। मगर जब हॉस्पिटल ही ऑक्सीजन की मांग को पूरा कराने के लिए हाईकोर्ट के दरबार पहुंच जाए, तो आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हो कि हॉस्पिटल के अंदर क्या हाल हुआ होगा। मरीजों को समय पर ऑक्सीजन नहीं मिल रही है। मरीज दम तोड़ रहे हैं। सरकार खोखले दावे कर रही है कि वह भरसक प्रयास कर रही हैं। ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। जितनी ऑक्सीजन हॉस्पिटलों को चाहिए उतनी भी ऑक्सीजन हॉस्पिटल को अलॉट नहीं की जाती। मांगी जितनी जाती है उससे कम ही अलॉट की जाती है और मिलती है तो उसकी भी लगभग कम ही ऑक्सीजन। ऐसे में अस्पतालों में बड़ा संकट इन दिनों चल रहा है। मरीज अपनों के सामने दम तोड़ रहे हैं और सरकार दावे कर रही है।

ताजा मामला दिल्ली के शांति मुकुंद हॉस्पिटल का है। हॉस्पिटल स्वयं ऑक्सीजन की पूर्ति कराने के लिए हाईकोर्ट के दरबार पहुंच गया है। अदालत ने भी पूछा है कि हॉस्पिटल में इस समय ऑक्सीजन की स्थिति क्या है? तब शांति मुकुंद अस्पताल की तरफ से कहा गया कि मरीज मर रहे है। सरकार क्या कर रही है, हम इस सरकार के तंग आ गए हैं। ऑक्सीजन आखिर कहां है? इस समय देश की राजधानी में ऑक्सीजन की संकट को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है दिल्ली के शांति मुकुंद अस्पताल ने हाईकोर्ट से ऑक्सीजन मुहैया कराने की गुजारिश की है। हाईकोर्ट ने भी तुरंत शांति मुकुंद अस्पताल को ऑक्सीजन मुहैया कराने के लिए दिल्ली सरकार को निर्देश दिए है। वहीं दिल्ली सरकार ने भी हाई कोर्ट को कहा है कि टैंकर की संख्या बढ़ाई जा रही है। दिल्ली सरकार पूरी कोशिश कर रही है। हाईकोर्ट ने लगातार कई अस्पतालों की ऑक्सीजन की कमी की शिकायत को बड़ी गंभीरता से लिया है।




 


Tags:    

Similar News