बीच-बचाव करना पड़ा भारी- धोना पड़ा जान से हाथ

पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य की सरगर्मी के साथ तलाश की जा रही है।

Update: 2021-03-09 08:21 GMT

नई दिल्ली। पड़ोस में पति पत्नी के बीच हो रही लड़ाई में हस्तक्षेप करना एक परिवार को भारी पड़ गया। दो पक्षों के हुए विवाद में 32 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। जबकि इस मामले में घायल हुए कई लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य की सरगर्मी के साथ तलाश की जा रही है।

पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन क्षेत्र में सोमवार की देर रात तरुण और उसकी पत्नी प्रियंका के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा होने होने लगा। पति पत्नी के शोर-शराबे की आवाज को सुनकर तरुण का पिता रविंद्र, मां अनीता, भाई पुनीत और रिश्तेदार दीपा ने दोनों के कमरे में पहुंचकर एक दूसरे को समझा-बुझाकर शांत करने का प्रयास किया। इसी दौरान पड़ोसी मुकेश और उसकी मां ने दोनों के आये दिन के लडाई झगडे पर आपत्ति की तो आरोप है कि तरूण, रविंद्र आदि ने दोनों को कथित तौर पर पीटना शुरू कर दिया। शोर-शराबे की आवाज को सुनकर मुकेश का भाई रुपेश उसके पिता राजबहादुर तथा मामा राजवीर ने जब मौके पर पहुंचकर मुकेश और उसकी मां की पिटाई कर रहे लोगों को रोकने का प्रयास किया तो कहासुनी तेज हो गई।

बताया जाता है कि इसी दौरान दीपा, पुनीत और रविंद्र ने अपने दोस्तों को बुला लिया। जिन्होंने कथित तौर पर मुकेश, रुपेश और उनके कुछ परिजनों को लाठी-डंडों से पीटा। इससे कई लोग घायल हो गए। इसी बीच पुलिस को सूचना दिए जाने की खबर पाकर मारपीट कर रहे सभी लोग मौके से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही आस पड़ोस के लोग घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां 32 वर्षीय रूपेश को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार झगड़े की इस वारदात में मृतक रूपेश के माता-पिता, मामा और एक रिश्तेदार भी घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि राजौरी गार्डन पुलिस थाने में आरोपियों के विरुद्ध एक मामला दर्ज किया गया है और रविंदर, अनीता, तरुण, प्रियंका, दीपा और गौरव को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अन्य आरोपियों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।

Tags:    

Similar News