बारिश और बाढ की विपदा झेल रहे किसानों को सरकार दे मुआवजा-प्रियंका
मूसलाधार बारिश के बाद उत्पन्न हुए बाढ़ के हालात को लेकर गहरी चिंता जताई है।;
नई दिल्ली। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश से मची तबाही पर गहरी चिंता जताते हुए कहा है कि मंदी और महंगाई की मार झेल रहे किसानों पर टूटी बारिश की विपदा में सरकार को उनकी मदद करनी चाहिए और किसानों के नुकसान का आकलन करते हुए सरकार की ओर से किसानों को उचित मुआवजा मिलना चाहिए।
शुक्रवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हुई मूसलाधार बारिश के बाद उत्पन्न हुए बाढ़ के हालात को लेकर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि मंदी और महंगाई की मार झेल रहे किसानों पर बारिश और बाढ़ के रूप में एक और विपदा टूट पड़ी है। बारिश और बाढ़ की चपेट में आकर उनके खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गई है और गरीबों व किसानों के मकान बारिश की मार से असहास होकर जमीदोंज हो गये है। बारिश और बाढ की चपेट में आकर कई लोगों की मौत हो गई है। जिससे किसान आर्थिक रूप से कंगाल होने के कगार पर आकर खड़ा हो गया है।
बारिश अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रही है। भारी तबाही के हालात झेल रहे किसानों को नुकसान से उबारने के लिये अब सरकारी मदद की दरकार है। उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से कहा है कि उसे दरियादिली दिखाते हुए मंदी और महंगाई की मार झेल रहे किसानों का मददगार बनना चाहिए। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव ने योगी आदित्यनाथ सरकार से आग्रह किया है कि वह किसानों की फसलों के नुकसान का आकलन कराते हुए उन्हें उचित मुआवजे की राशि प्रदान करें। उन्होंने किसानों को मुआवजा देने का यह कार्य जल्द से जल्द कराए जाने की मांग भी उठाई है।