सार्वजनिक संपत्ति बेचने में जुटी सरकार को कोरोना की चिंता नहीं: राहुल

सरकार सिर्फ देश की संपत्ति बेचने में लगी है और उसे लोगों को कोरोना से बचाने की परवाह नहीं है।;

Update: 2021-08-26 06:44 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकार सिर्फ देश की संपत्ति बेचने में लगी है और उसे लोगों को कोरोना से बचाने की परवाह नहीं है।

राहुल गांधी ने तंज करते हुए कहा कि यह सरकार सब कुछ बेच रही है और उसका ध्यान पैसा कमाने पर है इसलिए लोगों को खुद इस महामारी से बचाव की अपनी चिंता करनी होगी।

उन्होंने ट्वीट किया, "कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। महामारी की अगली लहर के खतरे से बचने के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम को गति देना जरूरी है। कृपया अपना ध्यान खुद रखिए क्योंकि भारत सरकार सार्वजनिक संपत्ति को बेचने में व्यस्त है।"




 


वार्ता

Tags:    

Similar News