चाकू से घबराकर ही सिपाही ने बदमाश को सौंप दी बाइक-मचा हड़कंप

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन चलाते हुए किसान धरना दे रहे हैं।

Update: 2021-07-19 11:50 GMT

नई दिल्ली। बदमाशों के हाथ में चाकू देखकर ही दिल्ली पुलिस के जवान के साहस ने घुटने टेक दिए और बदमाशों के चाकू की नोक से आतंकित होकर अपनी बाइक उनके हाथों में सौंप दी। बाइक लूट की इस वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

दरअसल पालम निवासी कांस्टेबल मोनराज की ड्यूटी आजकल सिंघु बॉर्डर पर लगी हुई है। जहां पर केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन चलाते हुए किसान धरना दे रहे हैं। दिल्ली पुलिस का जवान अपनी ड्यूटी को समाप्त करने के बाद मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर लौट रहा था। दिल्ली पुलिस की पांचवी बटालियन में तैनात मोनराज पीरागढ़ी से शाहपुरा के सामने जनकपुरी तक एक एलिवेटेड रोड पर पहुंचा तो बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने पुलिस के जवान को रोक लिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया है कि इस बीच जब उन लोगों ने कथित तौर पर मोनराज को चाकू मारने की धमकी दी तो कांस्टेबल जो घटना के समय अपनी वर्दी में नहीं था, उसने बदमाशों के चाकू से घबराकर अपनी मोटरसाइकिल छोड़ दी और उनसे दूर हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया है कि बदमाश कांस्टेबल की बाइक को अपने साथ ले गए। बदमाशों के जाने के बाद सिपाही ने पीसीआर कॉल करते हुए पुलिस को मामले की जानकारी दी।

Tags:    

Similar News