शामली के इजहार समेत चार आतंकी गिरफ्तार-अयोध्या को दहलाने के थे मंसूबे

देश के अन्य हिस्सों में महत्वपूर्ण स्थानों की टोह लेकर पकड़े गए आतंकवादी 15 अगस्त से पहले जम्मू में एक आईडी लगाने की साजिश रच रहे थे।

Update: 2021-08-14 11:12 GMT

नई दिल्ली। चौकसी बरत रहे सुरक्षा बलों ने स्वतंत्रता दिवस के ठीक 1 दिन पहले आतंकवादियों की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए जैश-ए- मौहम्मद के चार आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आतंकवादी ड्रोन के माध्यम से गिराए गए हथियारों को इकट्ठा करने और कश्मीर में जैश-ए-मौहम्मद के अन्य आतंकवादियों को उसकी आपूर्ति करने की योजना बना रहे थे। देश के अन्य हिस्सों में महत्वपूर्ण स्थानों की टोह लेकर पकड़े गए आतंकवादी 15 अगस्त से पहले जम्मू में एक आईडी लगाने की साजिश रच रहे थे।

शनिवार को कश्मीर में शांति और कानून व्यवस्था बनाने के लिए कड़ी चौकसी बरत रहे सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के मॉडल का भंडाफोड़ करते हुए संगठन से जुड़े चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आतंकवादी 15 अगस्त से पहले जम्मू में एक आईईडी लगाने की साजिश रच रहे थे। इसके अलावा देश के अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की भी आतंकियों द्वारा लगातार टोह ली जा रही थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पकडे गये आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं। हमले को अंजाम देने के लिए आतंकवादियों द्वारा मोटरसाइकिल आईईडी का इस्तेमाल किया जाना था। पुलिस ने सबसे पहले पुलवामा के प्रिचू इलाके से मुंतज़िर मंजूर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक पिस्तौल एक मैगजीन और आठ जिंदा राउंड कारतूस तथा दो चीनी हथगोले बरामद किए गए हैं। कश्मीर घाटी में हथियारों के लाने ले जाने के लिए कथित तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले एक ट्रक को भी सुरक्षा बलों द्वारा जब्त कर लिया गया है। मुंतज़िर मंजूर की गिरफ्तारी के बाद ही तीन अन्य आतंकवादियों की गिरफ्तारी की गई है। पूछताछ के दौरान एक आतंकवादी इजहार खान ने बताया है कि पाकिस्तान में जैश-ए- कमांडर जिसकी पहचान उसने मुनाजिर उर्फ जाहिद के रूप में की है ने उसे पंजाब से हथियार इकट्ठा करने के लिए कहा था। जिसे ड्रोन के जरिए गिराया जाना था। उन्होंने कहा बताया कि जैश-ए-मौहम्मद के कमांडर ने उन्हें पानीपत तेल रिफाइनरी की रेकी करने को कहा था। उन्होंने पाकिस्तान में अपने कमांडर को रिफाइनरी के वीडियो भी बनाकर भेज दिए थे। आतंकवादी ने बताया कि उसे इसके बाद अयोध्या रामजन्म भूमि की रेकी करने का काम सौंपा गया था। लेकिन उससे पहले ही सुरक्षाबलों द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। सुरक्षाबलों द्वारा तीन अन्य आंतकियों के साथ गिरफ्तार किया गया आंतकी इजहार खान उत्तर प्रदेश के शामली का रहने वाला बताया जा रहा है।


Full View



Full View


Tags:    

Similar News