लाॅकडाउन में भी सरकार की बल्ले बल्ले-खादी को मिले इतने करोड़ के आर्डर

वैश्विक महामारी के रूप में देशभर में आई कोविड-19 की दूसरी लहर को थामने के लिये

Update: 2021-05-29 10:09 GMT

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी के रूप में देशभर में आई कोविड-19 की दूसरी लहर को थामने के लिये लगाये गये देश व्यापी लॉकडाउन की वजह से जहां लोगों के सभी कामधंधे बंद है और उन्हे दो वक्त की रोटी जुटाने के लिये भारी जददोजहद करनी पड रही है। वही लाॅकडाउन के दौरान खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग केवीआईसी को सरकार के विभिन्न विभागों से 45 करोड़ रुपये की खरीद आदेश मिले हैं।   

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि खादी कारीगरों के लिए पर्याप्त रोजगार के अवसरों ने उन्हें एक बार फिर वित्तीय संकट से लड़ने में मदद की है। देश के अधिकांश हिस्से कोविड -19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान तालाबंदी के अधीन हैं। इस साल मार्च और मई के बीच विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों को भारी झटका देने के बावजूद, खादी आयोग को 45 करोड़ रुपये के खरीद आर्डर मिले हैं। ये खरीद आर्डर जनजातीय मामलों के मंत्रालय, भारतीय रेलवे और एयर इंडिया से आए हैं।

जनजातीय छात्रों के लिए 6.38 लाख मीटर पॉली खादी कपड़े की खरीद के लिए केवीआईसी और जनजातीय मामलों के मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन को अप्रैल 2021 में 20.60 करोड़ रुपये के 8.46 लाख मीटर कपड़े तक बढ़ा दिया गया है। इस आदेश के तहत खादी कई संस्थानों में वितरित की जायेगी। इनमें उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और हरियाणा के संस्थान शामिल हैं। इस साल जून तक सामग्री की आपूर्ति कर दी जाएगी।इसी तरह, रेल मंत्रालय ने अप्रैल से मई के बीच केवीआईसी को 19.50 करोड़ रुपये के खरीद ऑर्डर दिए हैं। इससे देश भर में 100 से अधिक खादी संस्थानों के साथ पंजीकृत कारीगरों को सीधे लाभ होगा जो विशेष सामग्री जैसे चादरें, तौलिए, चादरें, फ्लैग बैनर, स्पंज कपड़े, दोसुती सूती खादी, बंटिंग कपड़े आदि के उत्पादन में लगे हुए हैं। सामग्री की आपूर्ति जून और जुलाई 2021 में की जाएगी।

राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया भी अपने कार्यकारी और कारोबारी वर्ग के अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए 4.19 करोड़ रुपये की 1.10 लाख सुविधा किट खरीदेगी। खादी सुविधा किट में प्रीमियम हर्बल कॉस्मेटिक उत्पाद शामिल हैं। इनमें खादी हैंड सेनिटाइजर, खादी मॉइस्चराइजर लोशन, खादी लेमनग्रास ऑयल, खादी हस्तनिर्मित साबुन, खादी लिप बाम, खादी गुलाब फेस वॉश, आवश्यक तेल, आदि जो छोटे ग्राम उद्योग इकाइयों द्वारा निर्मित उत्पाद शामिल होते हैं।

Tags:    

Similar News