पियक्कड़ों ने शराब के ठेके बाहर जमाया डेरा-हर जगह लॉकडाउन वाला नजारा
ठेकों के बाहर डेरा जमाए पड़े पियक्कड़ों में शराब खरीदकर घर ले जाने की आपाधापी मची हुई है।;
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पुरानी आबकारी नीति लागू किये जाने के एलान के बाद राजधानी में शराब के ठेकों के बाहर पियक्कडों़ का जमावडा लग गया है। सवेरे से ही शराब के ठेके बाहर दारू खरीदने वालों की लंबी लंबी कतारें देखी जा रही है। ठेकों के बाहर डेरा जमाए पड़े पियक्कड़ों में शराब खरीदकर घर ले जाने की आपाधापी मची हुई है।
शनिवार को राजधानी दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की ओर से राज्य में सोमवार से पुरानी आबकारी नीति लागू किए जाने के ऐलान के बाद पियक्कडों को अब राजधानी दिल्ली में शराब के दाम बढ़ने की चिंता सताने लगी है। इसी के चलते शराब पीने वाले लोगों ने शराब का स्टॉक खरीदने के लिए राजधानी दिल्ली में खुले ठेकों के बाहर अपना डेरा जमा लिया है। हालात ऐसे हो चले हैं कि अनेक ठेकों के बाहर इतनी लंबी लाइन लगी है कि वहां पर अन्य दुकानों पर जाने का रास्ता नहीं बचा है, जिसके चलते ठेकों के समीप विभिन्न सामान की दुकान करने वाले लोगों को इन पियक्कडों की वजह से भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
उधर दिल्ली के मुख्य सचिव को डिप्टी सीएम ने यह बात सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि शराब अब केवल सरकारी दुकानों के माध्यम से बेची जाए और वहां पर कोई अराजकता नहीं हो। नई आबकारी नीति के अंतर्गत राजधानी दिल्ली में चल रही निजी क्षेत्र की 468 शराब की दुकानें 1 अगस्त से उनके लाइसेंस की अवधि खत्म होते ही बंद हो जाएगी।
इस नीति की अवधि को 30 अप्रैल के बाद दो बार दो 2 महीने के लिए बढ़ाया गया था। अब यह अवधि 31 जुलाई को समाप्त हो रही है।