दोहरी मार-महंगाई से बिगड़ा किचन का जायका-डीजल से सब्जियों में आग

रोजाना बढ़ रहे डीजल पेट्रोल के आसमान छूते दामों ने माल ढुलाई भाड़े में वृद्धि से साग सब्जियों को लोगों से दूर करना शुरू कर दिया है।

Update: 2021-06-20 13:05 GMT

नई दिल्ली। लोगों को कोरोना संक्रमण की महामारी के साथ दो अन्य मोर्चे पर भी बुरी तरह से जूझना पड़ रहा है। राहत की आस में लगे लोगों का जहां रोजाना आवश्यक वस्तुओं के बढ रहे दामों ने करारा झटका दिया है। वही रोजाना बढ़ रहे डीजल पेट्रोल के आसमान छूते दामों ने माल ढुलाई भाड़े में वृद्धि से साग सब्जियों को लोगों से दूर करना शुरू कर दिया है।

मौजूदा समय में लोगों को कोरोना संक्रमण की महामारी के साथ कई अन्य मोर्चों पर भी दो-दो हाथ करने पड़ रहे हैं। डीजल पेट्रोल की कीमतों में रोजाना हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी का सीधा असर घर की रसोई पर पड़ रहा है। डीजल के दामों में बढ़ोतरी होने से माल भाड़े की कीमतों में 20 से लेकर 30 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। दिल्ली में प्याज और टमाटर की कीमतें एकदम से दोगुनी तक हो गई है। आसपास के इलाकों से आने वाली सब्जियां भी कीमतों के लिहाज से पीछे नहीं हैं। उनके दामों में भी 50 प्रतिशत तक का इजाफा हो गया है। खाद्य तेल 200 प्रति लीटर खरीदकर लोगों को खाना पड़ रहा है। वही दालों की कीमत 120 से लेकर 140 रूपये प्रति किलो तक पहुंचने से लोगों के घरों की रसोई का बजट बिगड़ गया है। एशिया की सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी आजादपुर में आलू की कीमत 4 से लेकर 16 रूपये प्रति किलो के बीच थी। खुदरा बाजार में यही आलू 15 से लेकर 20 रूपये प्रति किलो में बेचा जा रहा था। 1 महीने पहले आलू की यही कीमते लगभग आधी थी। इसी प्रकार प्याज की कीमतें शनिवार को साडे 12 प्रति किलो से लेकर साढे 27 रूपये प्रति किलो थी जो बाजार में 40 से लेकर 60 रूपये प्रति किलो तक बिक रही थी। प्याज की कीमतों में भी लगभग दोगुनी वृद्धि हुई है। व्यापारी इसे सीधे तौर पर डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी का असर बता रहे हैं। सब्जियों के अलावा रसोई की सबसे महत्वपूर्ण चीज खाद्य तेलों की कीमतों में भी रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी हुई है। सरसों के तेल की कीमत 200 रूपये प्रति लीटर है तो रिफाइंड तेल की कीमत भी 180 से लेकर 190 और 250 रूपये प्रति लीटर तक जा पहुंची है। दाल की कीमतें 90 और 100 रूपये प्रति किलो से बढ़कर 120 व 130 रूपये प्रति किलो पहुंच गई है। उल्लेखनीय है कि आज रविवार 20 जून को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़त के साथ 97.22 रुपये प्रति लीटर हो गई है तो डीजल भी 28 पैसे प्रति लीटर की बढ़त के साथ 87.97 रुपये प्रति लीटर हो चुका है। देश के अनेक हिस्सों में पेट्रोल-डीजल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हो चुके हैं।

Tags:    

Similar News