दिल्ली पुलिस ने ढूंढे 34 गुमशुदा, लौटी खुशियां
34 गुमशुदा नाबालिगों को ढूंढकर उनके परिवार में खुशियां लौटाने का अवसर प्रदान कराया है।
नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने 34 गुमशुदा नाबालिगों को ढूंढकर उनके परिवार में खुशियां लौटाने का अवसर प्रदान कराया है।
द्वारका जिले के पुलिस उपायुक्त संतोष कुमार मीणा ने बताया कि 'खोये बच्चों की खोज' अभियान के तहत मानव तस्करी विरोधी दल ने अगस्त में नौ लड़के और 25 लड़कियों को खोजकर उनके परिवार से मिला दिया। ये करीब 10 से 18 वर्ष की उम्र के लड़के-लड़कियां हैं। इन नाबालिगों घर लौटने से उनके परिवार में खुशियां लौट आयी हैं।
उन्होंने बताया कि विशेष अभियान में मिले करीब 20 ऐसे हैं, जिन्हें गुमशुदगी की शिकायत के 24 घंटे के भीतर पता लगाकर उनके घर पहुंचा दिया गया, जबकि 10 कई माह बाद मिले। ये बच्चे बस स्टैंडों, धार्मिक स्थलों, सुधार गृह, सड़क आदि पर पाये गये थे।
पुलिस उपायुक्त संतोष कुमार मीणा ने बताया कि जांच के दौरान गुमशुदा नाबालिगों की तस्वीरें विभिन्न व्हाट्सएप्प समूहों में भेजी गईं। मोबाइल फोन की निगरानी के अलावा के अलावा लापता होने के संभावित क्षेत्रों में स्थानीय लोगों से भी मदद ली गई। कोविड-स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं (एनजीओ) की मदद से कॉलोनियों एवं पार्कों के आसपास पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम प्रचार-प्रसार किये गये। इन प्रयासों के बाद पुलिस दल को बच्चों को ढूंढने में सफलता मिली।
वार्ता