दिल्ली शराब घोटाला-राजधानी के बाहर भी ईडी की रेड- तलाश रही क्लू
अकेले हैदराबाद में 2 दर्जन से अधिक ठिकानों पर ईडी द्वारा छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में शराब घोटाले के मामले को लेकर पिछले काफी समय से सक्रिय प्रवर्तन निदेशालय ने अब राजधानी दिल्ली से बाहर हैदराबाद, बेंगलुरु एवं चेन्नई समेत देश भर में 40 ठिकानों पर इस मामले के क्लू तलाशने को छापामार कार्रवाई की है। हालात ऐसे हैं कि अकेले हैदराबाद में 2 दर्जन से अधिक ठिकानों पर ईडी द्वारा छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।
शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम राजधानी दिल्ली के शराब घोटाले के मामले को लेकर हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई समेत देश भर में तकरीबन 40 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई का काम कर रही है। प्रवर्तन निदेशालय की तकरीबन 2 दर्जन से अधिक टीमें छापामार कार्यवाही के काम को अंजाम दे रही हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले शराब घोटाले के मामले को लेकर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर और आईएएस अधिकारी तथा दिल्ली के पूर्व एक्साइज कमिश्नर आरव गोपी किशन के घर पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया था। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय के अफसर इस बात का पता लगाने की कोशिश में लगे हुए हैं कि क्या शराब नीति को लेकर कोई आर्थिक अनियमितता भी हुई है।
गौरतलब है कि बीते साल नवंबर महीने में दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार राज्य में नई आबकारी नीति लाई थी। जिसे फिलहाल रददी की टोकरी में डाल कर रखा है। शराब मामले को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी सरकार के बीच खुली जंग चल रही है।